कोरोना से जंग तेज, दिल्ली-UP-MP में कई इलाके सील, जानें किन जगहों पर अब सबकुछ बंद

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच 21 दिनों के लॉकडाउन की अवधि भी खत्म होने को है. कई राज्य सरकारों की ओर से इस अवधि को बढ़ाने की अपील की गई है, जिसपर केंद्र को फैसला लेना है. लेकिन इससे पहले कई राज्यों ने अपने यहां कोरोना वायरस के केस के हॉटस्पॉट बनी जगहों को सील करने का काम किया है, ताकि किसी तरह से कोरोना फैल ना पाए. सबसे पहले उत्तर प्रदेश ने ऐसा किया, फिर शाम होते-होते दिल्ली और मध्य प्रदेश की ओर से भी ऐलान कर दिया गया. किस राज्य, किस शहर में कौन-सा इलाका सील है, एक नज़र डालिए.


उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे पहले चिन्हित इलाकों को सील करने का काम किया. इसमें उन 15 जिलों को चुना गया है, जहां कोरोना वायरस के केस सबसे अधिक हैं. इनमें भी पूरे जिले को सील ना करके, उन्हीं वार्ड या क्षेत्र को सील किया गया है. यूपी सरकार ने सभी लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया है.


उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 15 जिलों के क्षेत्रों को सील किया गया है. इन जिले में मेरठ, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती, शामली शामिल हैं. प्रमुख जिलों में ये इलाके सील होंगे...


नोएडा: सेक्टर 27, 28, 37, सेक्टर 41, हाइड पार्क से. 78, सुपरटेक केपटाउन से. 74, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा



 


गाजियाबाद: नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर सोसाइटी मोहननगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर.


कानपुर: हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला.


बस्ती: कोतवाली बस्ती शहर अन्तर्गत मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर तथा थाना पुरानी बस्ती मे तकियवा तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं.


शामली: कस्बा झिंझाना, मोहल्ला नानुपुरी, गांव भैसानी इस्लामपुर.


सहारनपुर: थाना चिलकाना- दुमझेड़ा, थाना कुतुबशेर - लोहानी सराय, ढोली खाल, थाना मंडी - यहिहिया शाह पक्का बाग, थाना जनकपुरी, हबीबगढ़, महीपुरा.